असामाजिक तत्वों के द्वारा मंदिरों की मूर्तियों को किया खंडित
सुहेला _ दुष्कर्मीयों का दुष्कर्म से ग्रामीण लोग हो रहे परेशान
आए दिन कहीं न कहीं देखने को मिल रहा है कि हिन्दू धर्म कि आस्था को दुष्कर्मीयों के द्वारा ठेस पहुंचाने का काम किया जा रहा है।आज वही ग्राम शिकारी केसली ,भांवरगढं, लोहारी एवं गोरदी के मंदिरों में स्थापित भगवान शिव, हनुमानजी जैसे अनेक मुर्तियों को खंडित किया जा रहा है। खंडित मुर्तियों को देख ग्रामीणों में रोष व्याप्त है । इनकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा बंजरग दल के लोगों को दिया गया। सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों ने मिल कर ऐसे दुष्कर्म करने वाले का घोर विरोध करते हुए थाना सुहेला में केश दर्ज कराया और कहा कि ऐसे दुष्कर्म करने वाले दुष्कर्मियों पर त्वरित कार्यवाही करने की मांग की गई
सिमगा से ओंकार प्रसाद साहू की रिपोर्ट