टेकड़ी गणेश मंदिर नागपुरस्टेशन रोड पर स्थित भगवान श्रीगणेश का यह मंदिर श्रृद्धालुओं की श्रृद्धा का केंद्र है ।

टेकड़ी गणेश मंदिर नागपुर
स्टेशन रोड पर स्थित भगवान श्रीगणेश का यह मंदिर श्रृद्धालुओं की श्रृद्धा का केंद्र है ।
सी एन आइ न्यूज़ -पुरुषोत्तम जोशी ।
नागपुर -स्टेशन रोड पर स्थित श्रीगणेश मंदिर टेकरी गणेश मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है ।मंदिर परिसर के अंदर पेड़ के नीचे श्रीगणेश जी की मूर्ति विराजमान है ।यहां सुबह से ही श्रृद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाता हैं जो देर रात तक निरंतर चलता रहता है। इस मंदिर को नागपुर शहर का देवता माना गया है ।इस मंदिर के प्रति शहर वासियों की अगाध श्रद्धा है ।किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत श्रीगणेश जी के समक्ष उपस्थित होकर उन्हें निमंत्रण देकर
की जाती है ।
यह टेकरी गणेश मंदिर अत्यंत ही प्राचीन मंदिर स्वयंभू माना जाता है।
टेकरी गणेश मंदिर एक जागृत देवस्थान है,यहां दिन में तीन बार दीप प्रज्वलन और आरती की जाती हैं आरती के बाद भक्तों को प्रसाद बांटा जाता है।
यहां गणेश चतुर्थी और गणेश जयंती के अवसर पर विशेष आयोजन किया जाता है।