शिक्षकों को सेवानिवृत्ती पर किया सभी सत्वों का भुगतान

कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह सर जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार लहरे सर, सहायक संचालक श्री सतीश नायर सर, जिला कोषालय अधिकारी महासमुंद श्री संजय कुमार चौधरी के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में आज़ श्री हेमंत रमेश नंदनवार सर (आई ए एस )मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के हाँथों मुरलीधर भोई प्रधान पाठक (ps) एवं चंद्रहास पात्र प्रधान पाठक (ms) ppo प्रदान कर सम्मानित किया गया l
श्री मुरलीधर भोई प्रधान पाठक प्राथमिक शाला खैरमाल दिनांक 31/8/2025 को सेवा निवृत हुए हैं । विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी के द्वारा 1/9/2025 को मुरलीधर भोई को उनके अवकाश नगदीकरण की राशि, जी पी एफ फाइनल पेमेंट, GIS की राशि, FBF राशि उपादान राशि के साथ PPO भी प्रदान किया गया। साथ ही श्री चंद्रहास पात्र प्रधान पाठक को ppo प्रदान किया गया lउप कोषालय अधिकारी सरायपाली अनिमेष सिंह के द्वारा रिटायरमेंट के अगले दिवस भुगतान करते हुए आवश्यक सहयोग किया गया l त्वरित भुगतान करने में कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी के शाखा प्रभारी रुपेश महापात्र का विशेष योगदान रहा l