राज्यपाल एवार्ड से शिक्षक मोहन वर्मा व जगदीश साहू होंगे सम्मानित

प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ राज्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन 5 सितंबर 2025 को रायपुर में स्थित राज भवन के दरबार हाल में महा महिम राज्यपाल श्री रमेन डेका, माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, स्कूल शिक्षा मंत्री माननीय श्री गजेन्द्र यादव की उपस्थिति में संपन्न होगा। जिसमें बलौदा बाजार जिले के सिमगा विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मुड़पार में पदस्थ शिक्षक (एल.बी.) मोहन लाल वर्मा ( प्रभारी प्रधान पाठक)तथा बलौदा बाजार विकास खंड के शासकीय उच्च . माध्यमिक शाला डमरु, में पदस्थ व्याख्याता (एल.बी.) जगदीश साहू , राज्य शिक्षक सम्मान पुरस्कार 2025 से सम्मानित किए जाएंगे।
शासकीय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में दिया जाने वाला यह सबसे बड़ा पुरस्कार उत्कृष्ट व उल्लेखनीय कार्य करने वाले चयनित शिक्षकों को प्रदान किया जाता है।
दोनों शिक्षकों की इस उपलब्धि पर अंचल सहित , उनके ग्रृह ग्राम व पदस्थ शाला ग्राम में खुशी का माहौल है। शाला परिवार सहित इष्ट मित्र, परिजन,शिक्षा अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं व बधाई दे रहे हैँ।

CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट