बरेकेल खुर्द में शिक्षक दिवस का आयोजन

बरेकेल खुर्द (पिथौरा) में SMC सदस्यों एवं पंचायत प्रतिनिधि द्वारा शिक्षकों को तिलक लगा कर नारियल, गमछा और पेन देकर सम्मान किया गया।
आज शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला बरेकेल खुर्द के संयुक्त तत्वधान में शिक्षक दिवस के अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बरेकेल खुर्द विद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों ने अपने शिक्षकों को शुभकामनाएँ दीं और विभिन्न प्रस्तुतियाँ दीं। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक केवल मार्गदर्शक ही नहीं, बल्कि बच्चों के सच्चे दोस्त भी होते हैं।

शिक्षक बच्चों की कठिनाइयों को समझते हैं, उन्हें सही दिशा दिखाते हैं और जीवन के हर मोड़ पर साथ देते हैं। वे हमें न केवल शिक्षा देते हैं, बल्कि अच्छे संस्कार भी सिखाते हैं।
बच्चों ने भी अपने शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि शिक्षक हमारे जीवन को रोशन करने वाले दीपक और हमारे सबसे अच्छे मित्र हैं।
इस प्रकार शिक्षक दिवस विद्यालय में हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सरपंच ग्राम पंचायत बरेकेल खुर्द सम्माननीय श्री राजकुमार निराला जी, उपसरपंच प्रतिनिधि श्री गुरुवारु यादव, पंच श्री अशोक मिर्धा, प्राथमिक SMC अध्यक्ष श्री बलराम पटेल, श्री कुशल ध्रुव SMC अध्यक्ष आश्रम शाला,पूर्व माध्यमिक शाला SMC अध्यक्ष श्री कुलदीप प्रधान, सदस्य श्री कुबेर साहू,शासकीय प्राथमिक शाला बरेकेल खुर्द प्रधान पाठक श्री रामकरण बघेल, सहायक शिक्षक श्री सुनील कुमार लहरे, सहायक शिक्षक श्री छन्नूलाल साहू, सहायक शिक्षक श्री नंदकुमार यदु, सहायक शिक्षक श्रीमती गीता महापात्र, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक श्री अंतर्यामी प्रधान, शिक्षक श्री नीलकंठ दिवान, शिक्षक श्री नारायण पटेल, शिक्षक श्री प्रवीण प्रधान, शिक्षक श्रीमती हेमलता साहू, शिक्षक श्रीमती हेमकुमारी दिवान , मुकेश कुमार मधुकर, रमा जांगडे उपस्थित थे अंत प्राथमिक शाला बरेकेल खुर्द प्रधान पाठक श्री रामकरण बघेल द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। अंत में सभी को चॉकलेट और नाश्ता कराया गया।