भाटापारा में शिक्षक दिवस समारोह: विधायक इन्द्र साव ने 200 शिक्षकों का किया सम्मान
मोहम्मद इक़बाल हनफी, भाटापारा न्यूज रिपोर्ट
भाटापारा, 06 सितम्बर:- शिक्षक दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ के तत्वावधान में स्व. के.आर.साव की स्मृति में आयोजित एक गरिमामयी समारोह में विधायक इन्द्र साव ने जिले के लगभग 200 शिक्षकों एवं पेंशनरों को सम्मानित किया।
नगर भवन में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक इन्द्र साव ने शिक्षकों के योगदान को अमूल्य बताते हुए कहा कि एक शिक्षक केवल ज्ञान का भंडार ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण, संस्कार और जीवन मूल्यों का आधार होता है। उन्होंने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन दर्शन को याद करते हुए कहा, “गुरू बिना ज्ञान नहीं और ज्ञान के बिना जीवन नहीं।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि गुरूजनों का आशीर्वाद हमारा संबल है। एक शिक्षक अपनी समस्याओं को पीछे छोड़कर विद्यार्थियों को जीवन जीने की कला सिखाता है।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा शिक्षकों को साल एवं मोमेंटो भेंट कर उनके सेवाभावी योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं स्व. के.आर. साव के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करके पूजा अर्चना के साथ हुआ, जबकि आर.पी. पटेल ने अरपा पैरी के धार राज्य गीत की मधुर प्रस्तुति से समां बांध दिया।
कार्यक्रम का संचालन पेंशनर संघ अध्यक्ष आर.पी. पटेल ने किया। इस मौके पर ईश्वर सिंह ठाकुर, जी.डी. मानिकपुरी, सुधेराम वर्मा, सुकृत साहू सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं पेंशनर उपस्थित रहे।