शिक्षिका मंजुलता देवांगन सम्मानित हुए मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण शिक्षादूत अवार्ड 2024
शिक्षिका मंजुलता देवांगन सम्मानित हुए मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण शिक्षादूत अवार्ड 2024 से खरोरा;- -- जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 6 विद्यार्थियों के चयनित होने पर उनकी कक्षा शिक्षिका श्रीमती मंजुलता नारायण प्रसाद देवांगन को मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण “ शिक्षादूत अवार्ड 2024 ” से माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल जी सांसद महोदय रायपुर लोकसभा क्षेत्र एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री छ.ग. शासन के कर कमलो से सम्मानित किया गया | ज्ञात हो कि शिक्षिका मंजुलता देवांगन अपने विद्यालय शासकीय प्राथमिक शाला मांठ में जवाहर नवोदय चयन परीक्षा की तैयारी करायी, इस कार्य में उन्होंने श्री नारायण प्रसाद देवांगन शासकीय प्राथमिक शाला नायकटांड जो कि ऑनलाइन नवोदय क्लास युट्यूब चैनल उज्ज्वल लक्ष्य के माध्यम से पढ़ाते है, उनसे प्रेरित होकर अपने स्कूल में नवोदय की कक्षा प्रारंभ की और लगातार मेहनत के परिणामस्वरूप पहली बार ग्राम मांठ में एक साथ 4 बच्चे और फिर 2 बच्चो का नवोदय विद्यालय में चयन हुआ | इस बड़ी सफलता और शिक्षक दंपत्ति की कर्मठता का सम्मान करते हुए शिक्षा विभाग ने श्रीमती मंजुलता देवांगन को मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण शिक्षादूत अवार्ड के लिए चयनित किया और सम्मान में शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र और 5000रु प्रो. जे.एन. पाण्डेय स्मृति स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय रायपुर के विशाल सभागार में आयोजित गौरवमय आयोजन में शालेय शिक्षा विभाग छ.ग. शासन के द्वारा माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल जी सांसद महोदय रायपुर लोकसभा क्षेत्र एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री छ.ग. शासन के कर कमलो से सम्मानित किया गया | सम्मानसमारोह की अध्यक्षता श्री पुरंदर मिश्रा विधायक रायपुर उत्तर, विशेष अतिथि मनोज वर्मा नेता प्रतिपक्ष नगर निगम रायपुर, राकेश पाण्डेय संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग, विजय कुमार खंडेलवाल जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर, ए के सारस्वत जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद, श्री एल के जाहिरे विकासखंड शिक्षा अधिकारी तिल्दा, श्रीमती धनेश्वरी साहू विकासखंड शिक्षा अधिकारी अभनपुर एवं उच्च अधिकारियो और सैकड़ो शिक्षक शिक्षिकाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही | .
इस उपलब्धि हेतु शासकीय प्राथमिक शाला माठ के प्रधान पाठक श्री मनोज बघेल, शिक्षकगण श्रीमति वसुंधरा साहू, शिवानी वर्मा, यामिन वर्मा, दिनेश कुर्रे, श्री आशाराम वर्मा (प्रभारी प्राचार्य माठ) व समस्त स्टाफ, संजय कुमार वर्मा संकुल समन्वयक, सरपंच भागवत प्रसाद मार्कंडेय, विधायक प्रतिनिधि राकेश यादव, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष बलराम यादव, और समस्त ग्राम वासी ने हर्ष व्यक्त किया |
रिपोर्टर रोहित वर्मालोकेशन खरोरा