खरोरा छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान से सम्मानित शिक्षक दुष्यंत कुमार
खरोरा;—शिक्षक साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ संबद्ध धरोहर हमारे गौरव के तत्वाधान में लोककला साहित्य पर वैचारिक संगोष्ठी एवं राष्ट्रीय सम्मान समारोह वृंदावन सभागार सिविल लाइन रायपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया इस समारोह में शिक्षाविद साहित्यकार कलाकार पत्रकार समाज सेवी के साथ-साथ चिकित्सा विज्ञान एवं महिला उत्थान आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले देश भर के विभिन्न प्रतिभावानों को सम्मानित किया गया जहां गरियाबंद जिला फिंगेश्वर विकासखंड से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कौन्दकेरा में पदस्थ व्याख्याता शिक्षक श्री दुष्यंतकुमार वर्मा को शिक्षा कला एवं स्काउट क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया उक्त गरिमामय कार्यक्रम में जगदलपुर के महाराजा कमल चंद्रभंजदेव मुख्य अतिथि आरंग विधानसभा के विधायक खुशवंत की अध्यक्षता पद्मश्री डॉ उषा बारले पंडवानी गायिका और पद्मश्री राधेश्याम बारले विख्यात पंथीनर्तक के विशिष्ट आदित्य में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ धरोहर हमारे गौरव के प्रधान संपादक एवं शिखर साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष डॉ मन्नू लाल चेलक के संयोजक तत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ
रिपोर्टर रोहित वर्मालोकेशन खरोराछत्तीसगढ़ गौरव सम्मान से सम्मानित शिक्षक दुष्यंत कुमार