तात्यापारा वार्ड 37 में फिर उभरी गंदगी और अव्यवस्था की समस्या, नगर निगम से सख्त कार्रवाई की मांग

सी एन आई न्यूज के लिए रायपुर से संदीप शर्मा की रिपोर्ट
रायपुर (छत्तीसगढ़): शहर के तात्यापारा क्षेत्र, वार्ड क्रमांक 37 (जोन 7) में गंदी नालियों और कचरे की समस्या एक बार फिर चिंता का विषय बन गई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह समस्या कोई नई नहीं है, बल्कि कई वर्षों से चली आ रही है, लेकिन अब हालात और भी खराब होते जा रहे हैं।
राम सप्ताह गली में पुनः बन रहा है अवैध नुक्कड़
इस क्षेत्र में स्थित राम सप्ताह गली में पहले भी एक अवैध नुक्कड़ बना था, जिसे मोहल्लेवासियों के लंबे संघर्ष और आंदोलन के बाद नगर निगम द्वारा हटाया गया था। हालांकि, अब एक बार फिर उसी स्थान पर अवैध रूप से नुक्कड़ बनते देखा गया है।
प्लास्टिक में बंद चावल के सैंपल मिले – जानवरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है यह कचरा
स्थानीय लोगों द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, गली में प्लास्टिक थैलियों में बंद चावल के सैंपल पड़े पाए गए हैं। यह कचरा आवारा पशुओं, विशेषकर गौ माता और नंदी महाराज के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। ये जानवर प्लास्टिक सहित भोजन खा जाते हैं, जिससे उन्हें गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो जाती हैं और कई बार उनकी मृत्यु भी हो जाती है।
निगम से कार्रवाई की मांग, पूरे रायपुर में है समस्या
मोहल्लेवासियों ने नगर निगम से इस पूरे प्रकरण में सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि सिर्फ तात्यापारा ही नहीं, रायपुर शहर के अन्य हिस्सों में भी इसी प्रकार के अवैध नुक्कड़, कचरे के ढेर और जानवरों के लिए खतरनाक हालात बने हुए हैं।
स्थानीय लोगों ने अपील की है कि नगर निगम जल्द से जल्द इस दिशा में ठोस कदम उठाए, नुक्कड़ों को हटाया जाए और क्षेत्र में नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
निवासियों का आग्रह:
“हम बार-बार शिकायतें करते हैं, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं मिल रहा। अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया, तो यह सिर्फ जानवरों ही नहीं, इंसानों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा बन सकता है।”