KBC-कौन बनेगा करोड़पति के 1करोड़ के सवाल में उलझे,भिलाई के विराट अय्यर3.20 लाख रूपए लेकर आए।

KBC-कौन बनेगा करोड़पति के 1करोड़ के सवाल में उलझे,भिलाई के विराट अय्यर3.20 लाख रूपए लेकर आए।
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
KBC- कौन बनेगा करोड़पति अमिताभ बच्चन के इस ज्यूनियर स्पेशल एपिसोड में छत्तीसगढ़ के भिलाई के 8 वर्षीय विराट अय्यर ने अपनी प्रतिभा से मेजबान
अमिताभ बच्चन सहित उपस्थित लोगो को अचंभित करते हुए 1करोड़ तक के सवाल तक सही जवाब दिया । मगर वे एक करोड़ के सवाल के उत्तर के बारे में निश्चित नहीं दिखाई दिये ।
वहां पर उनके माता पिता चाह रहे थे कि वह 50 लाख के प्रश्न पर क्विट कर ले।लेकिन विराट 1करोड़ के प्रश्न का उत्तर दिया जो गलत हो गया, और वे 3 लाख 20 रुपए जीत पाए।
भिलाई निवासी 8 वर्षीय विराट को अनेक भाषाओं की जानकारी है साथ पढ़ाई के साथ शतरंज के शौकीन हैं ।
विराट ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया ।
इस शो का प्रसारण 22 को Soni Live चैनल में प्रसारित हुआ ।

