तान सिंह वर्मा हुए सेवानिवृत।अनुशासन और कर्तव्य निष्ठा को दी प्रथम प्राथमिकता।

महासमुंद जिले केशासकीय कन्या शाला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिथौरा 37 साल तक के सेवा देखकर रिटायर हुए तान सिंह वर्मा जो 1987 से कार्यरत थे और इस विद्यालय में 30 अप्रैल 2025 को रिटायर हुए उनका कार्यकाल बहुत ही शानदार रहा शासकीय कार्यों को कभी भी अनदेखी नहीं की प्रथम प्राथमिकता देखकर काम को किया अनुशासन और कर्तव्य निष्ठा को प्रथम प्राथमिकता उन्होंने दी समय पर विद्यालय जाना समय पर शासकीय कार्यों को करना साथ ही साथ एक अच्छे व्यक्तित्व सरल स्वभाव के तान सिंह वर्मा जी 1963 में इनका जन्म हुआ और प्रथम नियुक्ति 1987 को कन्या शाला में हुआ। विद्यालय परिवार के द्वारा 30 अप्रैल को विदाई समारोह का कार्यक्रम किया गया साथ ही परिवार के लोगों ने 4 मई को कार्यक्रम किया जिसमें वर्मा जी के सहकर्मी और ईष्टमित्र व परिवार के लोग शामिल हुए बाजे गाजे के साथ घर से सामुदायिक भवन तक लाया गया। विदाई समारोह रावन भाटापारा के देवांगन भवन में किया गया। उनके परिवार के द्वारा सभी लोगों के लिए स्वरुचि भोज की व्यवस्था की गई थी इस कार्यक्रम में उनके परिवार के साथ-साथ ईस्ट मित्र और सहकर्मी शामिल हुए।आने वाले समय के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की।
