प्रतिभा का चयन: जवाहर उत्कर्ष योजना के तहत मिला मौका
टेकाडीह स्कूल का छात्र कुंदन सरकारी खर्च पर इंटरनेशनल स्कूल में करेगा पढ़ाई
प्रतिभा का चयन: जवाहर उत्कर्ष योजना के तहत मिला मौका
टेकाडीह स्कूल का छात्र कुंदन सरकारी खर्च पर इंटरनेशनल स्कूल में करेगा पढ़ाई
खैरागढ़. ब्लॉक के टेकाडीह प्राथमिक शाला मे अध्ययनरत कुंदन जोशी का चयन जवाहर उत्कर्ष योजना के तहत राजनांदगांव के संस्कार सिटी इंटरनेशनल स्कूल के लिए हुआ है। कुंदन की मेहनत के बाद अब उसकी पूरी स्कूली पढ़ाई योजना के तहत सरकारी खर्च में होगी। संयुक्त राजनांदगांव जिले में अनुसूचित जाति वर्ग से योजना के तहत 4 सीट निर्धारित थी जिसमें टेकाडीह स्कूल से कुंदन जोशी का चयन हुआ।
इससे पूर्व भी शासकीय प्रा शा टेकाडीह से 7 बच्चों का चयन जवाहर उत्कर्ष में हो चुका है। इसमें 5 छात्र संस्कार सिटी इंटरनेशनल स्कूल राजनांदगांव में ही अध्ययनरत है। कुंदन छठवाँ छात्र है जो संस्कार सिटी स्कूल में पढ़ेंगे। दो छात्रों का चयन दिल्ली पब्लिक स्कूल में हुआ था। प्रारंभ से मेधावी रहे कुंदन साधारण परिवार से है। पिता छोटे किसान है।
छात्र एवं उनके परिजनों ने कुंदन की सफलता का श्रेय स्कूल मे पदस्थ शिक्षको को दिया है। शिक्षकगण जवाहर उत्कर्ष के बच्चो को स्कूल में एक्स्ट्रा क्लास लेकर तैयारी कराते थे। कुंदन ने इस प्रतियोगी परीक्षा में 100 में 90 अंक हासिल कर पूरे राजनांदगांव जिले में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है। छात्र कुंदन ने सफलता के बाद शिक्षको के साथ जिला शिक्षा अधिकारी डा केवी राव से भी मुलाकात की। इस दौरान बीआरसी सुजीत चौहान, संकुल समन्वयक हेमन्त वर्मा, संकुल के शिक्षक मौजूद रहे।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट