पितृपक्ष पर पितरों का श्राद्ध कर आशीर्वाद लिया

पितृपक्ष पर पितरों का श्राद्ध कर आशीर्वाद लिया । सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी। छ.ग.प्रदेश – हिंदू धर्मावलंबीयो में प्रत्येक मानव पर जीवन से ही तीन ऋण होते हैं देव ऋण,ऋषि ऋण और पितृ ऋण । मान्यता है कि श्राद्ध करने से पित्रगण प्रसन्न होते हैं और परिवार पर अपना आशीर्वाद देते है । बिल्हा के अंकुश शर्मा और भाई अभिषेक शर्मा ने आज विद्वान पंडित श्री रज्जन द्वारा अपने परिवार में पितरों के लिए श्राद्ध और तर्पण पिंडदान पूजा संपन्न करवाया और ब्राह्मणों को भोजन कराया और यथाशक्ति दक्षिणा देकर पितरों की शांति की प्रार्थना की ।