रिंग रोड 01, बिरगांव-उरला मार्ग एवं टाटीबंध एम्स मार्ग में अतिक्रमण कर यातायात बाधित करने वालों के विरूद्ध की गयी ताबड़तोड़ कार्यवाही।
सी एन आई न्यूज़ रायपुर से हेमंत लुन्कड़ की रिपोर्ट
- रिंग रोड 01, बिरगांव-उरला मार्ग एवं टाटीबंध एम्स मार्ग में अतिक्रमण कर यातायात बाधित करने वालों के विरूद्ध की गयी ताबड़तोड़ कार्यवाही।
- अतिक्रमण कारियों के विरूद्ध यातायात पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी
- शास्त्री चौक की यातायात व्यवस्था को बिगाड़ने वाले आटो-ई-रिक्शा वाहनों पर अभियान कार्यवाही
यातायात रायपुर 23 दिसम्बर 2023
नगरवासियों को व्यवस्थित व निर्बाधित यातायात मुहैया कराने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देशानुसार श्री सचिन्द्र कुमार चौबे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात के मार्ग दर्शन में श्री गुरजीत सिंह, श्री कर्ण कुमार उके एवं श्री सुशांतो बनर्जी उप पुलिस अधीक्षक यातायात की उपस्थिति में थाना प्रभारी यातायात पचपेड़ीनाका, टाटीबंध, भाठागांव बस स्टैंड एवं भनपुरी द्वारा नगर पालिक निगम टीम द्वारा संयुक्त रूप से रिंग रोड 01 में संतोषी नगर, भाठागांव ब्रिज के सर्विस रोड में बिजली खंभो की आड़ में खड़े किये गये वाहनों की अवैध पार्किंग, गैरेज के तरह उपयोग कर खराब वाहनों को खड़े करने तथा दुकान के सामने ठेला लगाकर यातायात बाधित करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। नगर निगम की टीम द्वारा सर्विस रोड के किनारे रखे गये खराब 18 छोटी बड़ी गाडियों सहित 01 ट्रक की बॉडी को क्रेन से उठवाकर एवं 10 ठेला को जब्ती बनाया गया। हाइवे में सर्विस रोड के किनारे अवैध पार्किंग कर खड़े 14 वाहनों पर नोपार्किंग में कार्यवाही की गयी ।
इसी प्रकार यातायात टाटीबंध द्वारा टाटीबंध से एम्स, महोबा बाजार तक सड़क पर दोनों तरफ किनारे लगने वाले ठेला एवं अन्य स्थायी/अस्थायी अतिक्रमण पर कार्यवाही कर हटाया गया। नगर निगम की टीम द्वारा 05 ठेला की जब्ती की गई। यातायात भनपुरी क्षेत्र में व्यास तालाब तिराहा से बिरगांव बुधवारी बाजार मार्ग में उरला तक दुकानदारों के विरूद्ध जो दुकान के बाहर तक सामान निकालकर बेचते है उनको सामानों को अंदर रखने की समझाईश देने के साथ ही रोड पर ठेला-गुमठी लगाकर व्यवसाय करने वालों के विरूद्ध अभियान कार्यवाही चलाया गया तथा भविष्य में दुबारा ठेला गुमठी नही लगाने के संबंध में हिदायत दिया गया।
शहर के मध्य शास्त्री चौक में आटो/ई-रिक्शा द्वारा यातायात व्यवस्था बिगाड़ने की लगातार मिल रही शिकायतों पर 72 आटो/ई-रिक्शा चालकों पर अवैध पार्किंग कर यातायात व्यवस्था बिगाड़ते पाये जाने पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 57600 रूपये फाइन वसूल किया गया। शहर में यातायात व्यवस्था बिगाड़ने वाले आटो/ई-रिक्शा चालकों पर अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही की जावेगी।
व्यस्तम क्षेत्रों में स्थायी दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर सामन निकालकर यातायात बाधित करने एवं सड़क किनारे ठेला, गुमटी लगाकर व्यवसाय करने वालों के विरूद्ध अतिक्रमण कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। स्थायी दुकानदारों एवं फूटकर व्यवसाइयों से अपील है कि सड़क वाहनों के आवागमन के लिए है रोड पर ठेला-गुमठी लगाकर व्यवसाय करते हुए यातायात बाधित न करें। यातायात बाधित करते पाये जाने पर आपके विरूद्ध नगर निगम टीम के साथ संयुक्त रूप से अतिक्रमन हटाने की कार्यवाही कर सामान जप्ती की कार्यवाही की जायेगी। सड़क को आम नागरिकों के आवागमन के लिए मुक्त कर व्यवसाय करें।