21 जुलाई 2024 को स्वामी नारायण मंदिर हाथीजन, अहमदाबाद मनायेगा गुरू पूर्णिमाअहमदाबाद मनोज सिंह राजपूत की रिपोर्टगुरु बिन ज्ञान न उपजै, गुरु बिन मिलै न मोष। गुरु बिन लखै न सत्य को, गुरु बिन मैटैं न दोष।
स्वामी नारायण मंदिर हाथीजन में कल गुरू पूर्णिमा महोत्सव श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मंगलमय वातावरण में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा। प्रात: कालीन सत्र में नौ बजे से12 बजे तक परम पूज्य संत श्री राम स्वामी के मार्गदर्शन में पौधारोपण एवं श्री संदीप भगत द्वारा सत्संग , संकीर्तन आयोजित होगा। इसी कड़ी में 10 से 12 बजे तक परम पूज्य संत श्री
श्रीजी स्वामी के संरक्षण में गुरु पूर्णिमा का पर्व धूम धाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित सभी शिष्यों एवं श्रद्धालुओं के लिये आश्रम में भोजन प्रसाद की समुचित व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात पूज्यपाद श्री श्रीजी स्वामी गुरुदेव की दिव्य अमृतवाणी द्वारा सारगर्भित संदेश प्रसारित हो इसकी जानकारी श्री रामा स्वामी संचालक श्री स्वामी नारायण मंदिर हाथीजन, अहमदाबाद ने दी।