सूर्यांश उद्यमी मीटिंग हुआ संपन्न

मिशन मिलेनियर के द्वारा “चाय के संग चर्चा” का आयोजन सरकंडा बहतराई रोड स्थित “प्रधान प्रॉपर्टीज एंड डेवलपर्स” के ऑफिस में किया गया। जिसमे समाज के सभी बिजनेसमैन, इंटरप्रेन्योरर, स्टार्टप्स पर्सन, उद्यमी, व्यवसायी, व्यापारीगण, आस्पीरेंट्स एवम इन्वेस्टर्स को आमंत्रित किया गया था। समय उपलब्धता अनुसार ऊर्जावान युवा उद्यमियों ने इस आयोजन में भाग लेकर इस कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया इस हेतु आप सभी सहभागियों को सादर धन्यवाद।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
इस कार्यक्रम के प्रायोजक बन कर अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता और उदारता का परिचय देते हुए आदरणीय अनुज प्रधान जी एवं श्री धनी सूर्या जी(प्रधान बिल्डर्स एंड डेवलपर्स सरकंडा बहतराई रोड) ने यह मीटिंग अपने सुसज्जित आलिशान ऑफिस में आयोजित करने का निमंत्रण देते हुए अपनी मेहमान नवाजी के खास अंदाज से सब का दिल जीत लिए।इसके साथ ही उन्होंने सब के लिए चाय नाश्ता का भी बहुत अच्छा बंदोबस्त किया। हम उनके इस समाजिक कर्तव्य परायणता के लिए भरपूर प्रशंसा करते हैं।उन्होंने भविष्य में कोई भी सामाजिक मीटिंग वहां आयोजित करने हेतु निमंत्रण दिया हुआ है।
💐💐💐💐💐💐💐
इस कार्यक्रम सफल बनाने हेतु
श्री संजय पैगवार जी,
श्री धनी सूर्या जी,
श्री अनुज प्रधान जी,
श्री रामकुमार जी,
श्री राजकुमार जी,
श्री हितेश गढ़ेवाल जी,
श्री उमेंद सूर्या जी,
श्री ब्रिजभूषण सरवन जी,
श्री पुनीराम सूर्यवंशी जी,
श्री सुनील सूर्या जी,
श्री गोविन्द भार्गव जी,
श्री लव सूर्या जी,
श्री दुर्गेश सूर्या जी,
श्री सचिन भवानी जी,
श्री सत्यम भवानी जी
ने अपनी उस्पथिति दर्ज कराई।
वहां उस्पथित सभी उद्यमियों ने अपने अपने अनुभव साझा किए।सब ने समाज को नए सिरे से गढ़ने, समाज में बिजनेस का बीज अंकुरण करने की आवश्यकता पर बल दिया। उधमियो ने समाज में राजनीति से जुड़े लोगो को समाज के लिए राजनीति करने पर बल दिया न की समाज में राजनीति करने पर। सभी ने आश्वासन दिलाया की वे समाज के जरूरतमंद और इच्छित लोगो को व्यवसाय उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन और सहयोग जरूर प्रदान करेंगे।
सभी ने इस व्यवसायिक समूह (मिशन मिलेनियर) को वृहद कर मजबूत बनाने पर भी विचार विमर्श किया। उपस्थित उधमियों ने समाज को उद्यमिता के क्षेत्र में अग्रणी करने हेतु आगे बढ़ाने हेतु इस तरह के मीटिंग पुनः आयोजित कर विस्तृत रूप रेखा बनाने हेतु सुझाव दिए।
पुनः सितंबर में इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए “चाय पर चर्चा” का आयोजन करने का प्रस्ताव रखा गया, इसके साथ ही अक्टूबर में पिछले वर्ष की भांति एक प्रोफेशनल तरीके से “सूर्यांश बिजनेस एक्स्पो मिट” का आयोजन हेतु भी एक मौसदा रखा गया।
💰💰💰💰💰💰💰
पुनः आप अभी का सादर आभार जिनके प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग से यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
💸💸💸💸💸💸💸
विक्रम कुमार सूर्यवंशी जांजगीर से रिपोर्टिंग