कबीरधाम जिले की होनहार कराते खिलाड़ी मिली सोनी को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए पुलिस अधीक्षक ने प्रदान किया आर्थिक सहयोग

0

कबीरधाम जिले की होनहार कराते खिलाड़ी मिली सोनी को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए पुलिस अधीक्षक ने प्रदान किया आर्थिक सहयोग

पुलिस अधीक्षक श्री धमेन्द्र सिंह (आईपीएस) ने जिले की प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिली सोनी को सम्मानित किया और उन्हें आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएँ दी

मिली जैसी बेटियाँ कबीरधाम जिले का गौरव हैं, जो अपने खेल कौशल से राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर रही हैं-पुलिस अधीक्षक श्री सिंहकबीरधाम जिले की प्रतिभाशाली कराते खिलाड़ी मिली सोनी को आज जिले के पुलिस अधीक्षक श्री धमेन्द्र सिंह (आईपीएस) द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप आर्थिक सहायता प्रदान कर सम्मानित किया। यह सहायता मिली सोनी की देहरादून में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सब-जूनियर कराते प्रतियोगिता में सहभागिता और उत्कृष्ट प्रदर्शन के उद्देश्य से दी गई है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, एएसआई श्री रामाधर यादव, कोच श्री आकाश राजपुत और मिली सोनी के पिता जी उपस्थित थे। सभी ने मिली को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और उम्मीद जताई कि वह राष्ट्रीय स्तर पर कबीरधाम जिले का परचम लहराएंगी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज पुलिस अधीक्षक श्री धमेन्द्र सिंह ने मिली सोनी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि मिली जैसी बेटियाँ ही कबीरधाम जिले का गौरव हैं, जो अपने खेल कौशल से राष्ट्रीय स्तर पर कबीरधाम का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने मिली को कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने और स्वर्ण पदक जीतने के लिए प्रेरित किया। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने यह भी कहा कि कि हमारे जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता है उन्हें सही मार्गदर्शन और सहयोग देने की। पुलिस प्रशासन सदैव ऐसे होनहार बच्चों के साथ खड़ा रहेगा। मिली सोनी ने पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रोत्साहन उनके आत्मविश्वास को और भी मजबूत करेगा और वह पूरी मेहनत से प्रतियोगिता में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि यह सहयोग मेरे लिए केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि एक भावनात्मक संबल है। इससे मेरा आत्मविश्वास कई गुना बढ़ा है। मैं पूरी मेहनत और समर्पण के साथ राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में भाग लूंगी और कबीरधाम का नाम रोशन करने का भरपूर प्रयास करूंगी। उल्लेखनीय है कि 11 से 15 जून तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सब जूनियर कराते प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से मिली सोनी को चयनित किया गया है। यह प्रतियोगिता देशभर के खिलाड़ियों के बीच आयोजित की जाएगी, जिसमें मिली सहित कबीरधाम जिले के खिलाड़ी छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगी। मिली सोनी इससे पूर्व भी तीन बार छत्तीसगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। उनकी इस सफलता के पीछे लगातार कड़ी मेहनत और समर्पण है। मिली को पुलिस विभाग में पदस्थ आरक्षक आकाश सिंह राजपूत से मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है, जिनके निर्देशन में वह निरंतर प्रशिक्षण ले रही हैं। मिली की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों, प्रशिक्षकों और जिले के खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया है और आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दी हैं।

CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed