पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने ली जनरल परेड, अनुशासन और बेहतर टर्नआउट पर दिया जोर

मोहम्मद अज़हर हनफी ब्यूरो चीफ जिला बलौदाबाजार-भाटापारा
बलौदाबाजार-भाटापारा, 25 अप्रैल 2025:- जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने आज पुलिस लाइन बलौदाबाजार में समस्त पुलिस जवानों की जनरल परेड ली। इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी ली और पुलिस कर्मियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि परेड का मुख्य उद्देश्य पुलिस जवानों में अनुशासन की भावना को मजबूत करना है।
परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी जवानों को उच्च कोटि का वेशभूषा (टर्न आउट) धारण करने के निर्देश दिए। साथ ही, आगामी कानून-व्यवस्था और लाइन ड्यूटी को ध्यान में रखते हुए सतर्क रहने का आदेश दिया गया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत भी किया गया।
इसके अलावा, पुलिस लाइन और विभिन्न थानों के वाहनों का भी निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक ने वाहनों के बेहतर रखरखाव के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार श्री अभिषेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भाटापारा श्री हेमसागर सिदार, एसडीओपी भाटापारा श्री तारेश साहू सहित 199 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।