सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शुरू

0

रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा

सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शुरू

    खरोरा:–सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में समर कैंप का आयोजन किया गया। ग्रीष्मकालीन अवकाश में बच्चे अपनी मनपसंद के कार्यों को करते हुए सीखना पसंद करते हैं। सीखना केवल विद्यालय में होगा तो वह नीरस और उबाऊ होगा इसीलिए बच्चों को स्वतंत्र रूप से कहीं भी कुछ भी सीखने छोड़ दिया जाये वे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। किसी पेड़ के नीचे, कोई चौपाल या फिर किसी शिविर में सीखने का मजा ही अलग होता है।
    सुबह-सुबह हल्की गर्मी में एक -दो घंटे अपने मन की करके सीखना एक नया अनुभव होता है। बालगीतों व के माध्यम से सीखने की शुरुआत होती,
    इसी तरह-सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में 1मई से 15 मई तक ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण वर्ग संपन्न किया जा रहा है। इसका शुभारंभ आज विद्यालय के प्राचार्य अश्वनी पाटकर जी द्वारा मां सरस्वती, ओम, भारत माता के छायाचित्र के पास दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। इस प्रशिक्षण वर्ग में भैया बहनों को कंप्यूटर शिक्षा, शारीरिक शिक्षा, संगीत शिक्षा, गणित उन्नयन शिक्षा, स्मार्ट क्लास, स्पोकन इंग्लिश जैसे विभिन्न शैक्षिक एवं ऐच्छिक विषय में 15 दिनों तक विषय शिक्षकों द्वारा भैया /बहनों को उचित शिक्षा व मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।इस प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं में अध्यनरत भैया /बहिन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण वर्ग के प्रभारी यशवनी निषाद, सह प्रभारी श्रीमती कंचन वर्मा रहेंगे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You may have missed