बंसुला स्कूल में समर कैंप का शुभारंभ

कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार भारतीय भाषा समर कैंप का शुभारंभ प्राथमिक शाला बंसुला बसना में किया गया। जो 26 मई से लेकर 1 जून तक आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में हिंदी, उड़िया, छत्तीसगढ़ी भाषा का उपयोग के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई। इस अवसर पर अनिता साहू मैडम द्वारा हिंदी भाषा, सीता साहू मैडम द्वारा छत्तीसगढी भाषा तथा पुष्पांजलि मैडम द्वारा उड़िया भाषा से संबंधित फल, फूलों के नाम, विभिन्न दैनिक उपयोगी वस्तुओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। अंत में विद्यालय के प्रधान पाठक प्रवीर कुमार बेहेरा ने इस कार्यक्रम की सफलता पर सभी को शुभकामनाएं दीं।