अचानक मौसम का मिजाज बदला : भीषण आंधी तुफान के चलते बूंदा बांदी बारिश हुई । प्रचंड गर्मी से राहत

CNI news अहमदाबाद गुजरात से मनोज सिंह राजपूत की रिपोर्ट
अचानक मौसम का मिजाज बदला : भीषण आंधी तुफान के चलते बूंदा बांदी बारिश हुई ।
प्रचंड गर्मी से राहत
आज सोमवार को अहमदाबाद (गुजरात) मौसम ने एक बार अपना मिजाज बदल दिया है। शाम होते ही काले बादल आसमान में मंडराने लगे है। गरज चमक के साथ बुंदा बांदी बारिश भी हुई । एका एक बादल छाए मानो रात्रि हो गई हो । और ठंडी हवाओं के झोंको ने मौसम को और सुहावना बना दिया ।
इससे शहर के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है।

बिते दिन गुजरात के अन्य जिलों में तेज आंधी तुफान के चलते बारिश भी हुई । अनेको जगहो का पेड़ धराशही हो गयी । ग्रामीण अंचलो में अभी भी कई जगहो पर विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है। कई जगहो पर विद्युत पोल भी टुट गये । साथ ही आज अहमदाबाद के साथ ग्रामीण अंचलो में मौसम का मिजाज फिर बदला हुआ था दोपहर बाद शाम लगभग 6 बजे अचानक नगर सहित ग्रामीण अंचलो में फिर एक बार तेज आंधी तुफान के चलते बुंदा बांदी बारिश हुई ।
अचानक मौसम में बदलाव होने के कारण कृषि क्षेत्र में मौसम का मिलाजुला असर देखने को मिला है। खेतों में रवि फसल लगा हुआ है। जो की धान की फसलों में बालियाँ निकल रही हैं। ऐसे में बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचाने की कगार पर है एवं बाड़ी में लगे सब्जियों की फसलें भी प्रभावित हो रही हैं, । यदि मौसम का मिजाज कुछ दिनों तक ऐसी ही बना रहा।

तो सब्जियों पर भी बुरा असर पड़ने के कगार पर बना रहेगा । हालांकि, जिन किसानों ने अभी तक फसल नहीं बोई है, उनके लिए यह बारिश लाभकारी हो सकती है। जमीन में नमी आने से खेत में खरीब फसल बोने के पहले जोताई संभव होगी ।