भारतीय इस्पात सम्मेलन में सप्लायर्स मीट का सफल आयोजन

0

‘डीकार्बोनाइजेशन और बुनियादी ढांचे के विकास का महत्व और भूमिका’ विषय पर केन्द्रित दो दिवसीय भारतीय इस्पात सम्मेलन का उद्घाटन 29 अगस्त 2024 को भिलाई के महात्मा गांधी कला मंदिर में किया गया। इस आयोजन के तहत दूसरे दिन संयंत्र के भिलाई निवास के बहुउद्देशीय सभागार में सप्लायर्स मीट का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (लौह) एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री तापस दासगुप्ता थे। प्रारंभ में उन्होंने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और अपने विचार रखने का अनुरोध किया। 

प्रारंभ में मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट्स) श्री अनुप कुमार दत्ता और मुख्य महाप्रबंधक श्री प्रणय कुमार ने आयोजन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे आपूर्तिकर्ताओं और कंपनी के बीच बेहतर तालमेल बनेगा। 

दो सत्रों में आयोजित सप्लायर्स मीट के प्रथम सत्र में पांच प्रस्तुतिकरण विभिन्न संस्थानों द्वारा दिए गए। काबू प्रोजेक्ट द्वारा एसी, मेको कार्पोरेशन, चैम्पियन सिरेमिक, एनआईटी, रायपुर से श्री खिलेश्वर कुमार द्वारा और टीम भिलाई से श्री आशीष मिश्रा और सुश्री वी अनुराधा द्वारा ब्लास्ट स्लैग के उपयोग एवं ठोस अपशिष्ट के प्रबंधन पर रोचक प्रस्तुतिकरण दिया गया जिसमें पेवर ब्लाॅक का निर्माण और एनआईटी रायपुर के साथ मिलकर नए उत्पादों का विकास पर प्रस्तुतिकरण दिया गया। टी ब्रेक के बाद द्वितीय सत्र में चार प्रस्तुतिकरण दिए गए।

श्री आर प्रमोद (आरडीसीआईएस रांची) ने इस्पात उद्योग के डीकार्बोनाइजेशन के लिए जैव ईंधन के उपयोग पर प्रस्तुति दी। दूसरे सत्र में खनिज एवं सामग्री प्रौद्योगिकी संस्थान (आईएमएमटी), भुवनेश्वर के श्री अनिला कुमार चैबे और श्री राहुल सोनी द्वारा दो प्रस्तुतियां दी गईं।    

सप्लायर्स मीट में संयंत्र के पूर्व कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री वाइ के डेगन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। साथ ही इस अवसर पर चेयरमेन (इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियर्स), श्री बी पी यादव, डायरेक्टर (आयरन स्टील रिव्यू) श्री एस महंती, अध्यक्ष (आईईआई, बीएलसी) श्री पुनीत चौबे तथा भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (रावघाट) श्री अरूण कुमार, पूर्व कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री वाइ के डेगन, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (ओएचपी) श्री प्रवीण राय भल्ला, मुख्य महाप्रबंधक (पावर फैसिलिटिस) श्री राजीव पाण्डेय, मुख्य महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) श्री डी एल मोइत्रा, मुख्य महाप्रबंधक (टीए एवं सीएसआर) श्री उत्पल दत्ता, मुख्य महाप्रबंधक (सीईटी) श्री प्रणय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (एमडब्ल्यूआरएम) श्री एम के गोयल, मुख्य महाप्रबंधक (यूआरएम) श्री अनीश सेनगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (सी एंड आईटी) श्री समीर गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-3) श्री प्रमोद कुमार, आयोजन समिति के सचिव एवं महाप्रबंधक (आरसीएल) श्री के वी शंकर, महाप्रबंधक (विजिलेंस) श्री सत्यब्रत कर, सहित संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधकगण, महाप्रबंधकगण, अन्य वरिष्ठ अधिकारी, सम्मेलन में भाग लेने आए प्रतिनिधि और सप्लायर्स उपस्थित थे। 

आयरन एंड स्टील रिव्यू मैगजीन-कोलकाता, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेटल्स (आईआईएम), भिलाई चैप्टर और इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) भिलाई सेंटर द्वारा सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के लौह और इस्पात उत्पादकों, देश के विभिन्न हिस्सों में इस्पात निर्माण से संबंधित अनुसंधान और प्रौद्योगिकी संस्थानों के टेक्नोक्रेट, विशेषज्ञ और प्रतिनिधि ने भाग लिया।

कार्यक्रम का संचालन सुश्री शालिनी चैरसिया और सुश्री अवंती वुचुला ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (डब्ल्यूआरएम) श्री शिखर तिवारी ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *