ग्राम बिलखंड में छः दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन

0

कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर

बसना।ग्राम बिलखंड में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से छः दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें जोगीडीपा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। कड़े मुकाबले के बाद छपेरी ट्रीट की टीम द्वितीय स्थान पर रही, जबकि मेजबान ग्राम बिलखंड की टीम ने तृतीय स्थान हासिल कर दर्शकों की खूब सराहना बटोरी।

इस खेल आयोजन के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच प्रतिनिधि श्री भानु पटेल उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि उपसरपंच श्री फगुलाल सहित अनेक ग्राम प्रमुख, सामाजिक कार्यकर्ता एवं खेल प्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेल को अनुशासन, भाईचारे एवं स्वस्थ जीवन का माध्यम बताया।

मुख्य अतिथि श्री भानु पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे खेल आयोजनों से युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और वे नशे व गलत आदतों से दूर रहकर खेल के माध्यम से अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं। उन्होंने आयोजन समिति को इस सफल प्रतियोगिता के लिए बधाई दी।

समापन समारोह में विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान पूरे गांव में खेल भावना और उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। ग्रामीणों ने भविष्य में भी इस तरह के आयोजन निरंतर कराने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed