भिलाई इस्पात संयंत्र के संयंत्र भवन में प्रोडक्शन प्लैनिंग एवं कंट्रोल विभाग (पीपीसी) ने कार्मिको में राजभाषा हिंदी के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं कार्मिकों के कार्यकौशल को बढ़ाने के लिये संचार मंच का आयोजन किया। कार्यक्रम मुख्य महाप्रबंधक (पीपीसी) श्री तुषार कांत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। यह संचार मंच मुख्यतः सेल की रिश्वत रोधी प्रबंधन प्रणाली (एबीएमएस) की जानकारी, भिलाई इस्पात संयंत्र के गत माह के उत्पादन, निष्पादन एवं हाईलाइट्स, वर्तमान माह के उत्पादन योजना, कार्यलयीन काम शत-प्रतिशत हिन्दी में ही सम्पादित करना, कार्मिकों के समस्याओ पर चर्चा एवं उनके समाधान जैसे विषयों पर केंद्रित था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य महाप्रबंधक श्री तुषार कांत ने अपने सारगर्भित संबोधन में भिलाई इस्पात संयंत्र के मौजुदा स्थितियों एवं चुनौतियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रिश्वत रोधी प्रबंधन प्रणाली की जानकारी प्रत्येक कार्मिक को होना आवश्यक है एवं एबीएमस का पालन करना हम सभी की नैतिक एवं प्रशासनिक जिम्मेदारी हैं।

पीपीसी विभाग के उप महाप्रबंधक श्री वी के जायसवाल ने सेल के रिश्वत रोधी प्रबंधन प्रणाली (एबीएमएस) की विस्तृत जानकारी दी एवं इस सम्बन्ध में कर्मचारियों को उनके नैतिक दायित्वों से अवगत कराया। उन्होंने एबीएमएस क्या है, इसके उद्देश्य, इसे बेहतर बनाने हेतु प्रतिबद्धता, संगठन की रिश्वत रोधी संदर्भो की पहचान कर, आवश्यक कदम उठाना, संयंत्र में एबीएमएस के अनुपालन कर्ता समूह की जानकारी तथा आवश्यकता पड़ने पर उन्हें सूचित करना इत्यादि बिन्दुओं पर चर्चा किया। 

श्री शंकर लाल देवांगन ने उत्पादन संबंधित तकनीकी प्रस्तुति दी। प्रस्तुतिकरण के माध्यम से उन्होंने इस्पात से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी, गत माह में संयंत्र के मुख्य उत्पादन इकाइयों के उत्पादन निष्पादन एवं हाईलाइट्स तथा वर्तमान माह अगस्त -2024 में संयंत्र के उत्पादन योजना की जानकारी दी। 

संचार मंच में अतिथि वक्ता के रूप में सहायक महाप्रबंधक (एचआर) श्रीमती जया रॉय, जूनियर आॅफिसर (एचआर) डाॅ उपेन्द्र कुमार शर्मा तथा श्री साजिद खान उपस्थित थे। उन्होंने “बायोमेट्रिक अटेंडेंस मेनेजमेंट सिस्टम” पर कार्मिकों को विस्तृत जानकारी दी एवं उनके प्रश्नों का समाधान किया।  

हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिये गत माह आयोजित “शब्द विन्यास “ प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता हेतु प्रथम पुरस्कार श्री वी वेणु गोपाल राव, द्वितीय पुरस्कार श्री प्रवीण तिवारी तथा तृतीय पुरस्कार श्री संतोष कुमार शर्मा को दिया गया। 

कार्यक्रम में महाप्रबंधक (पीपीसी) श्री जी व्ही राव, श्री जे आर मोहंती, श्री व्ही एम कृष्णा तथा श्री संजय दवे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगणों ने भाग लिया। सहायक महाप्रबंधक (पीपीसी) श्री तुकाराम साहू ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *