मजबूत संकल्प और नेक इरादे सफलता की पहली कुंजी हैं: इन्द्र साव
मोहम्मद इक़बाल हनफी भाटापारा न्यूज रिपोर्टर
भाटापारा:- ग्राम रेंगाबोड़ में सामुदायिक भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक इन्द्र साव एवं अध्यक्षता तहसील साहू समाज के अध्यक्ष रामनाथ साहू ने की।

इस अवसर पर विधायक इन्द्र साव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह भव्य भवन भविष्य में गाँव के विकास, शिक्षा और सेवा का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा, “भवन सिर्फ ईंट-पत्थरों से नहीं बनता, बल्कि उसमें हमारी भावनाएँ, मेहनत और समाज की उम्मीदें शामिल होती हैं। भूमिपूजन हमें यह याद दिलाता है कि जैसे नींव मजबूत होनी चाहिए, वैसे ही हमारे संकल्प भी मजबूत होने चाहिए। मजबूत संकल्प और नेक इरादे ही सफलता की पहली कुंजी हैं।”

कार्यक्रम के दौरान विधायक ने गाँव के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए खेल सामग्री और रामलीला मंडली के लिए वेशभूषा प्रदान करने की भी घोषणा की, जिसका उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।

विधायक के गाँव पहुँचने पर सरपंच, उपसरपंच और ग्रामीणों ने पारंपरिक फूलमालाओं के साथ उनका स्वागत किया। इस अवसर पर रामनाथ साहू, नेतराम साहू, सरपंच, उप सरपंच विक्की साहू, देवचरण साहू, दिवाकर मिश्रा, नितिन शुक्ला सहित ग्राम पंचायत के सदस्य, महिला समूह के सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
