मतदाता सूचि में फर्जी नाम जुडवाने वालों के खिलाफ मिली शिकायत होगी सख्त कार्यवाही।
थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम (छ.ग.)दिनांक- 14/03/2024
मतदाता सूचि में फर्जी नाम जुडवाने वालों के खिलाफ मिली शिकायत होगी सख्त कार्यवाही। कबीरधाम जिले के ग्राम बचेडी थाना सहसपुर लोहारा के आवेदक एवं अन्य ग्राम वासी द्वारा थाना सहसपुर लोहारा में एक लिखित शिकायत आवेदन पत्र दिया गया। कि बुथ क्रमांक 363 में बाहरी आदमी 01- मोहम्मद जहीर पिता मोहम्मद उमर, 02- रसीद चौहान पिता हाजी मोहम्मद, 03- हाजिबुल्ला खान पिता अजिम बुल्लाह खान, 04- तयुब उल्ला खान पिता मन्नु खान, 05- अब्दुल सलाम पिता अब्दुल लतीफ इसी प्रकार ग्राम छोटुपारा के ग्राम वासी द्वारा आवेदन पत्र दिया गया, कि बुथ क्रमांक 377 ग्राम छोटुपारा में 01- अमित साहु पिता दाउ राम साहु, 02- प्यारे लाल साहु पिता अंकलहा साहु का नाम मतदाता सूचि में दर्ज किया गया है। जबकि उपरोक्त व्यक्ति ग्राम बचेडी एवं छोटुपारा में निवास नही करते है, तथा इनके मूल निवास के बारे में कोई भी गाँव वाला नही जानता है। उपरोक्त शिकायत पत्र की जांच हेतु सहायक निर्वाचन रजिस्टीकरण अधिकारी स. लोहारा को प्रतिवेदन भेजा गया। जिस पर सहायक निर्वाचन रजिस्टीकरण अधिकारी स लोहारा द्वारा दिनांक- 01-01-2024 को उपरोक्त सभी फर्जी मतदाताओं का बी.एल.ओ. एपस से नाम विलोपन करने की कार्यवाही कर अंतिम प्रकाशन दिनांक- 08-02-2024 को मतदाता सूचि में विलोपित कर दिया जाना लेख किया गया है। उपरोक्त शिकायत पत्र की जांच की जा रही है, जिस पर उक्त फर्जि नाम जोडने एवं फर्जि नाम जुडवाने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही किया जायेगा। उक्त फर्जी मतदाताओं के बारे में किसी भी व्यक्ति को कोई भी जानकारी हो तो कृपया थाना सहसपुर लोहारा को सूचित करें।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट