एनएसयूआई का भव्य आयोजन शामिल हुए प्रदेश उपाध्यक्ष छाबड़ा

0

एनएसयूआई का भव्य आयोजन शामिल हुए प्रदेश उपाध्यक्ष छाबड़ा

रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट

रतनपुर….नगर की एनएसयूआई इकाई द्वारा शासकीय महामाया महाविद्यालय के नव प्रवेशी छात्र छात्राओं हेतु फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन गुरुवार को महामाया अतिथि निवास में रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में तनमीत छाबड़ा प्रदेश उपाध्यक्ष एनएसयूआई कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व पूर्व पार्षद शीतल जायसवाल विशिष्ट अतिथि युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष पुष्पकान्त कश्यप यूनिवर्सिटी एनएसयूआई अध्यक्ष राहुल हंसपाल प्रदेश सचिव सचिन तिवारी रतनपुर एनएसयूआई (टीम शीतल) के संयोजक रियाज़ अहमद खोलहर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर की गई उसके बाद महाविद्यालय के सभी संकायों के नव प्रवेशी छात्र छात्राओं हेतु रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। अभी नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को एनएसयूआई के बैज सहित फूल मालाओं से सम्मनित किया गया। सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भी करवाई गई।इसमे बीएससी प्रथम की नैना मरावी को मिस फ्रेशर्स व अंकुल कुमार बीए प्रथम को मिस्टर फ्रेशर्स के खिताब से सम्मानित किया गया। अभी अतिथियों ने छात्र छात्राओं को संबोधित किया ।
उक्त कार्यक्रम में सबै प्रमुख भूमिकाअभिनव तिवारी व सुमित दुबे की रही उनके साथ रतनपुर एनएसयूआई टीम के सदस्य धनंजय श्रीवास, सुमित दुबे,मानस ताम्रकार, नागेश राजपूत,मनीष तिवारी,सचिन साहू, मानस यादव, प्रवीण कहरा ,मुस्कान साहू,श्रेया ताम्रकार,आरची तंबोली, शिवानी साहू, पायल अदृ सहित सैकड़ों की संख्या में महाविद्यालय के छात्र छात्रा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed