वैभव सालुंखे बने कैट के प्रदेश मंत्री।
वैभव सालुंखे बने कैट के प्रदेश मंत्री। सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी।
रायपुर-देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कनफेडरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के छत्तीसगढ़ चैप्टर में आगामी 2 वर्षों के लिए प्रदेश कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया जिसमें महादेव घाट रोड व्यापारिक कल्याण संघ के सचिव एवं प्रगति ज्वेलर्स के संचालक वैभव सालुंखे को कैट में
प्रदेश मंत्री बनाया गया कैट के मंत्री वैभव सालुंखे ने अपनी नियुक्ति पर कनफेडरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन अमर परवानी के प्रति आभार व्यक्त किया श्री सालुंखे ने कहा की कैट नेतृत्व ने जिस विश्वास और भरोसे के साथ प्रदेश मंत्री का दायित्व दिया है उस पर खरा उतरने में वह समर्पित होकर काम करेंगे वर्तमान में इसके अलावा श्री सालुंखे महादेव घाट रोड व्यापारिक कल्याण संघ के सचिव के पद का निर्वहन कर रहे हैं और लगातार व्यापारिक हित में कार्य करते रहते हैं वैभव सालुंखे को कनफेडरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश मंत्री बनाए जाने पर रायपुर सराफा एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ माइक्रो रिफाइनरी
एसोसिएशन एवं महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ के पदाधिकारियों सदस्यों सहित मित्र जनों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
