गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर प्रदेश स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का भाटापारा में शुभारंभ

मोहम्मद अज़हर हनफी ब्यूरो चीफ बलौदाबाजार–भाटापारा
रायपुर/बलौदाबाजार/भाटापारा:- छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा के तत्वावधान में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के पावन अवसर पर एक प्रदेश स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ भाटापारा के एजी गुरु कुल स्कूल, तरेंगा रोड में हुआ।
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को गुरु तेग बहादुर जी सहित सिख गुरुओं द्वारा हिंदू धर्म एवं मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए दिए गए बलिदानों से परिचित कराना है। साथ ही, विद्यार्थियों में संस्कार, साहस, बलिदान की भावना और अपने इतिहास के प्रति जागरूकता पैदा करना भी इसका लक्ष्य है। यह प्रतियोगिता प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित की जा रही है, जिसमें कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।
भाटापारा में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 100 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय की प्रबंधन समिति और शिक्षकों ने भी इस आयोजन में विशेष रुचि दिखाई। विद्यालय प्रबंधन ने अपने संबोधन में कहा कि गुरु तेग बहादुर जी जैसे महापुरुषों के अमर बलिदान के कारण ही हम अपने धर्म और संस्कृति को सुरक्षित रख पाए हैं।
बलौदाबाजार जिले में इस कार्यक्रम की सफलता की जिम्मेदारी बलवंत सिंह सलूजा, अमरजीत सिंह सलूजा, राजा गुंबर, हर भगवान गुंबर, बबलू चावला, बयेन्त सिंह खालसा सहित अन्य प्रमुख समाजसेवियों को सौंपी गई है, जो इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।
कार्यक्रम के समापन पर आयोजक समिति द्वारा विद्यालय के निदेशक राम रतन मुंद्रा, प्राचार्य, सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और सहयोगी गणमान्य नागरिकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। साथ ही यह संकल्प लिया गया कि भविष्य में भी इस प्रकार के प्रेरणादायक एवं संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।

It’s good to see Chhattisgarh अल्पसंख्यक आयोग recognizing Guru Tegh Bahadur Ji’s martyrdom with a state-level essay competition; I found some related historical context helpful