7 जून को पिथौरा में होगा राज्य शतरंज चयन स्पर्धा का आगाजअब तक 16 जिलों से 80 खिलाड़ियों ने कराया अपना पंजीयन

0

7 जून को पिथौरा में होगा राज्य शतरंज चयन स्पर्धा का आगाजअब तक 16 जिलों से 80 खिलाड़ियों ने कराया अपना पंजीयन

राष्ट्रीय स्पर्धा हेतु महिला व पुरुष दोनों वर्गों से 4 – 4 खिलाड़ियों का होगा

नाइट चेस क्लब पिथौरा का भी होगा शुभारंभ

पिथौरा छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के मार्गदर्शन व ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के निर्देशन में पिथौरा में 7 जून से 10 जून तक सीनियर महिला – पुरुष का छत्तीसगढ़ राज्य फीडे रेटिंग शतरंज चयन स्पर्धा का आगाज होने जा रहा है । इस स्पर्धा में अब तक
बस्तर, दुर्ग,बिलासपुर,रायपुर,सरगुजा,महासमुंद,राजनांदगांव,कोरबा,बलौदाबाजारमुगेली,जशपुर,कवर्धा,बालोद
रायगढ़, दंतेवाड़ा ,अंबागढ़ चौकी से 80 खिलाड़ियों ने पंजीयन करा लिया है।जांजगीर – चांपा ,बैकुंठपुर कोरिया,बलरामपुर व मनेंद्रगढ़ जिले से भी जिला इकाइयों ने जिला चयन स्पर्धा कराकर खिलाड़ी भेजने की जानकारी दी है। उक्त स्पर्धा में 100 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे।स्पर्धा में भाग लेने की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई थी। 3 जून रात्रि 9 बजे तक खिलाड़ी 250 रुपए विलम्ब शुल्क के साथ स्पर्धा के लिए अपनी प्रविष्टि ऑनलाइन जमा कर सकते है।
स्पर्धा में हिस्सा लेने हेतु सभी खिलाड़ियों का राज्य व ऑल इंडिया चेस फेडरेशन का जीवित पंजीयन आवश्यक है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी के कुशल निर्देशन में आयोजन समिति गठित कर ली गई है जिसमें अनीश अंसारी अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक को चीफ आर्बिटर, टेक्निकल हेल्प हेतु,रॉकी देवांगन, आवास व्यवस्था संजय श्रीवास्तव, कमरा एलॉटमेंट लोकनाथ पटेल,पंजीयन कक्ष यशवंत चौधरी,कार्यक्रम संयोजक ईश्वर सिंह राजपूत,मंच संचालन बीजू पटनायक,अतिथि स्वागत डॉ डी एन साहू, ए आइ सी एफ व सी जी एस सी ए रजिस्ट्रेशन हेतु ओमप्रकाश को जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्पर्धा में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी राज्य सचिव हेमन्त खुटे से संपर्क कर सकते हैं। स्पर्धा में जिले के बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए अग्रसेन भवन में रुकने की निशुल्क व्यवस्था की गई है।
हेमंत खुटे ने जानकारी देते हुए बताया पिथौरा अंचल में शतरंज का बेहतर माहौल व शतरंज के अच्छे खिलाड़ी तैयार करने के उद्देश्य से जिला शतरंज संघ द्वारा नाइट चेस क्लब का शुभारंभ खेल मैदान के सामने 7 से 10 जून के दरमियान किया जाएगा जिसका उदघाटन शतरंज के राष्ट्रीय खिलाड़ी व शतरंज पहेली के स्तंभकार एम चंद्रशेखर करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed