श्री गणपति दरबार में हाजिरी लगाकर नववर्ष की शुरुआत ।

श्री गणपति दरबार में हाजिरी लगाकर नववर्ष की शुरुआत । सी एन आइ न्यूज़ -पुरुषोत्तम जोशी । रायपुर- नववर्ष 2025 की शुरुआत हो चुकी है। आज नववर्ष की शुरुआत बुधवार से हुई है जो गणेश जी की आराधना का दिन है, मान्यता है कि भगवान गणेश जी जीवन में बुद्धि,सुखसमृद्धि के देवता हैं ,हमारे जीवन की बाधाओं को दूर करते हैं , आज भक्त गण भगवान श्रीगणेश जी के मंदिर में पहुंच कर आशीर्वाद लिया ।समता कांलोनी ,अग्रसेन चौक स्थित गणेश मंदिर में राजधानी वासियों की विशेष आस्था है आज संध्या आरती के समय में बडी़ संख्या में पहुंचकर लोगों ने भगवान का आशीर्वाद लिया ।

