श्री रामेश्वरम धाम रामनाथस्वामी मंदिर हिन्दुओं के प्रमुख पूजा स्थलों में शामिल है।
श्री रामेश्वरम धाम रामनाथस्वामी मंदिर हिन्दुओं के प्रमुख पूजा स्थलों में शामिल है।
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
तमिलनाडु -रामनाथ स्वामी मंदिर रामेश्वरम धाम में एक लोकप्रिय पूजा स्थल के साथ पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र है।
भगवान शिव जी को समर्पित यह मंदिर भारत के बारह ज्योतिर्लिंग मंदिरों में से एक है।भारत के उत्तर में काशी विश्वनाथ मंदिर की मान्यता है ,वही दक्षिण में रामेश्वरम धाम की है।
यह हिंद महासागर और बंगाल की खाडी़ से चारों ओर से घिरा हुआ है।
रामनाथस्वामी मंदिर अपनी भव्य संरचना और जटिल मूर्तिकला कार्यो और गलियारों के लिए जाना जाता हैं ।
मंदिर में पूजे जाने वाले मुख्य देवता लिंगम के रूप में है।यहां नंदी की एक 17.5 फिट ऊंची विशाल मूर्ति भी स्थापित है।
हिन्दूओं केचार धामों में एक धाम है।
मंदिर के अंदर 22 तीर्थम ( पवित्र जल कुंड) है,जहां भक्त तिर्धयात्री स्नान कर पुण्य के भागी बनतें हैँ ।
ऐसी मान्यता है कि भगवान श्रीराम ,राक्षस राजा रावण को हराने के करने के बाद प्रायश्चित के रूप में भगवान शिव की पूजा करना चाहते थे ,भगवान श्रीराम ने हनुमान जी से काशी से शिव लिंग लाने के लिए कहा लेकिन जब हनुमान जी को लौटने में विलंब हुआ तो देवी सीता ने रेत का उपयोग कर एक शिवलिंग बनाया ताकि भगवान श्रीराम उनकी प्रार्थना कर सके।
ऐसा माना जाता है ,स्वयं भू शिवलिंग ,जिसे रामलिंगम के नाम से जाना जाता हैं ,इसकी पूजा रामनाथ स्वामी मंदिर, रामेश्वरम में की जाती है।
यहां पूरे भारत वर्ष के एवं विदेश से श्रृद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं ।