श्री गुढ़ियारी गणेशोत्सव-2025- कैलाश पर्वत पर शिव महिमा का अद्भुत नजारा
श्री गुढ़ियारी गणेशोत्सव-2025- कैलाश पर्वत पर शिव महिमा का अद्भुत नजारा । सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी। रायपुर- राजधानी रायपुर के सबसे प्राचीन गणेश पंडालों में श्री गुढ़ियारी गणेशोत्सव समिति का प्रमुख स्थान है। यहां रायपुर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग प्रतिदिन बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, और शिवजी के विभिन्न स्वरूपों के आकर्षक श्रृंगार का दर्शन कर रहे हैं ।भक्तों की लंबी कतार देखने में आई।समिति द्वारा VIP दर्शन की व्यवस्था भी गई है समिति द्वारा दर्शन के लिए पहुंचने वाले बुजुर्ग और बच्चों के साथ आने वाले दर्शनार्थियों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।समुद्र मंथन,भगवान शिव-पार्वती विवाह, भगवान शिवजी का अर्धनारीश्वर रूप और श्री गणेश जी प्रतिमा विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है ।

