राजनांदगांव जिले में चलाया जा रहा है विशेष रात्रि/कॉबिंग गश्तबढ़ती चोरी की घटना व गुण्डे बदमाशों पर लगाम लगाने प्रारंभ किया गया रात्रि कॉबिंग गश्त।
राजनांदगांव जिले में चलाया जा रहा है विशेष रात्रि/कॉबिंग गश्त।
बढ़ती चोरी की घटना व गुण्डे बदमाशों पर लगाम लगाने प्रारंभ किया गया रात्रि कॉबिंग गश्त।
गली, मोहल्ला व शहर के कॉलोनियों के आखरी छोर तक पहुंचेगी गश्त पार्टी ।
रात्रि को घुम रहे संदेहियों से पूछताछ कर रही है पुलिस।
आवश्यकता पड़ने पर संदेहियों पर की जायेगी कार्यवाही।
राजनांदगांव शहर में 10 से अधिक पेट्रोलिंग पार्टी एवं 100 से अधिक जवानों द्वारा किया गया रात्रि कॉबिंग गश्त।बाईक पेट्रोलिंग, पैदल पेट्रोलिंग एवं चारपहिया वाहन में पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा किया जा रहा रात्रि गश्त।
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भी एएसपी,एस.डी.ओ.पी. सहित थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ निकले रात्रि कॉबिंग गश्त में।
शहर के गली मोहल्लो में रात्रि पैदल भ्रमण कर चप्पे-चप्पे का लिया जायजा।
दिनांक 24.11.2022 को पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देशन में ए.एस.पी. मुकेश ठाकुर (ऑपस) एवं ए.एस.पी. राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया था कि शहर के सभी थाना/चौकी प्रभारी एवं उनके स्टाफ तथा रक्षित केन्द्र के बल को फालीन कर अपराधियों पर नकेल कसने हेतु और ग्रीष्म ऋतु में चोरी की घटना बढ़ने के संभावनओं को देखते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि पेट्रोलिंग, पोइन्ट ड्यूटी एवं कॉबिंग गश्त के संबंध में विस्तार से ब्रीफ कर शहर भ्रमण कर संदिग्धों से पूछताछ करना, गुंडा बदमाश निगरानी बदमाश व असामाजिक तत्वो पर सतत् निगाह रखने व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव, सी.एस.पी. , एसडीओपी डोंगरगढ़ एवं थाना प्रभारी कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, ओपी चिखली, ओपी सुरगी, डोंगरगढ , डोंगरगांव तथा रक्षित केन्द्र व उनके बल के साथ शहर के गली मोहल्लों, चौक चौराहों में कांबिंग गस्त किया गया तथा गुंडा बदमाश, रात्रि में मोटरसायकल से घूमते आवारागर्दी करते लड़कों निगरानी बदमाश व असामाजिक तत्वों को रोक कर पूछताछ एवं तलाशी की गई। इसी प्रकार जिले के सभी अनुविभाग/थाना क्षेत्रों में एस.डी.ओपी. एवं थाना प्रभारीगण अपने दलबल के साथ रात्रि कॉबिंग गस्त किये और आसामाजिक तत्वों और रात्रि में अनावश्यक घुमने वाले मंचलों को रात्रि में घर पर रहने की समझाईश दी गई। कॉबिंग गस्त के माध्यम से आमजनों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है और गुंडा बदमाशों में भय का माहोल बना रहेगा।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट