नक्सल अतिसंवेदनशील क्षेत्र में एसपी और कलेक्टर द्वारा किया गया दौरा ग्राम शारदा , मोरचुल और सरखेड़ा मतदान केंद्र का किया गया अवलोकन

0

जिला मोहला मानपुर अं चौकी

▪️नक्सल अतिसंवेदनशील क्षेत्र में एसपी और कलेक्टर द्वारा किया गया दौरा l

▪️ग्राम शारदा , मोरचुल और सरखेड़ा मतदान केंद्र का किया गया अवलोकन l

आज दिनांक 25.04.2024 को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.जयवर्धन , पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह और डीएफओ श्री दिनेश पटेल के द्वारा जिले के मानपुर विकासखंड के सीमावर्ती क्षेत्र का दौरा किया गया। सुरक्षात्मक दृष्टि से औंधी तहसील के ग्राम शारदा, ग्राम मोरचुल और ग्राम सरखेड़ा के मतदान केंद्र का अवलोकन किया। वहीं मतदान कर्मियों से बात की। इस दौरान शत प्रतिशत मतदान के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने सचिवों को मूलभूत सुविधाओं, मतदान कर्मियों के लिए समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए।

वहीं पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा में लगे जवानों को शांति व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवचरण पटेल, तहसीलदार श्रीमती रीमा मरकम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *