अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बिलासपुर – रोज – रोज के लड़ाई झगड़ा से तंग आकर सास की हत्या करने वाले आरोपी दामाद को पचपेड़ी पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये पचपेड़ी थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय ने अरविन्द तिवारी को बताया प्रार्थिया सूचक द्वारा थाना पचपेडी मे मर्ग इंटीमेशन चाक कराया कि गत दिवस 17 अक्टूबर को दोपहर दो बजे सूचक अपनी लड़की के साथ अमलडिहा सारंगढ़ की ओर कार्यक्रम करने गई थी घर पर उसकी मां कुन्ती बाई अकेली थी। गत दिवस 19 अक्टूबर को अपने घर वापस आई तो देखी इसकी मां कुन्ती बाई घर के अंदर पलंग पर मृत अवसथा में पड़ी थी। सूचक की रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 56 / 23 धारा 174 जा फौ चाक कर मर्ग जाच कार्यवाही किया गया। मर्ग सदर मे मृतिका कुन्ती बाई भट्ट पति स्व भागीरथी भट्ट उम्र 70 वर्ष निवासी झरिया पारा ग्राम सोन के मर्ग जांच के दौरान शव पंचनामा कार्यवाही के उपरान्त मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराने सीएचसी मसतूरी भेजा गया था। मर्ग जांच के दौरान मृतिका कुन्ती बाई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सीएचसी मस्तूरी से प्राप्त कर गवाहो के कथन एवं पोस्टमार्टम रिर्पोट के आधार पर आरोपी शांतनू यादव के खिलाफ अपराध क्रमांक 352 / 2023 धारा 302 भादवि कायम कर तत्काल आरोपी के सकुनत पर टीम भेजकर दाबिश दी गई। आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ किया गया। जिसमें उन्होंने बताया कि उसकी पत्नि निर्मला यादव को बाहर काम में जाने से मना करता था तो हमेशा उसकी पत्नि झडाई झगडा करती थी। उसकी सांस मृतिका कुत्ती बाई भी उसकी पत्नि का साथ देती थी। गत दिवस 18 अकटू को भी घर आया तो उसकी पत्नि घर पर नहीं थी। सास घर पर अकेली थी जो गाली गलौच कर झगड़ा करने लगी। रोज-रोज के लडाई झगडे से तंग आकर गमछा से मुंह दबाकर अपनी सास की हत्या कर दिया। आरोपी के मेमोरण्डम कथन आधार पर जिस गमछा से मुंह दबाकर हत्या किया था उसको जोंधरा ईटा भट्ठा में छुपाया था जिसे जप्त किया गया। अपराध में प्रयुक्त वाहन एवं आरोपी का मोबाईल को जप्त किया कर पचपेड़ी पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर केन्द्रीय जेल भेज दिया गया। उक्त प्रकरण में थाना पचपेडी प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय , उनि पिल्लु राम मण्डावी , सउनि मानिक लाल लहरे , आरक्षक अश्वनी पटेल , सागर खटकर , रघुनाथ रेड्डि , देवेन्द्र मरकाम का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed