“समाधान सेल” की सूचना से अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

मोहम्मद अजहर हनफी ब्यूरो प्रमुख जिला बलौदाबाजार-भाटापारा
बलौदाबाजार-भाटापारा, 01 सितंबर 2025: थाना पलारी क्षेत्र के ग्राम सलौनी में पुलिस ने अवैध महुआ शराब बेचने वाले एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस की महत्वाकांक्षी योजना “समाधान सेल” को प्राप्त एक गोपनीय सूचना के आधार की गई।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में चलाए जा रहे “समाधान सेल” की हेल्पलाइन (94792 20392) पर मिली सूचना के आधार पर, थाना पलारी की एक पुलिस टीम ने ग्राम सलौनी में घेराबंदी कर आरोपी बलदाउ डहरिया (55 वर्ष) को उसी समय गिरफ्तार किया, जब वह अवैध शराब की बिक्री कर रहा था। उसके कब्ज़े से ₹3,800 कीमत के 19 लीटर महुआ शराब जब्त किए गए।
आरोपी के खिलाफ थाना पलारी में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे माननीय न्यायालय के समिम प्रस्तुत करने की प्रक्रिया चल रही है।
पुलिस का कहना है कि “समाधान सेल” हेल्पलाइन के जरिए आम नागरिक किसी भी प्रकार की शिकायत, सूचना या अपराधिक गतिविधि की सूचना व्हाट्सएप या कॉल के माध्यम से दे सकते हैं। इससे अपराधियों की धरपकड़ में लगातार सफलता मिल रही है।