सोहन निषाद बने पिथौरा शीतल समाज (सभा)के अध्यक्ष। धर्म कार्य में हमेशा आगे रहेगा शीतल समाज। सोहन निषाद अध्यक्ष शीतल समाज पिथौरा

पिथौरा नगर का सबसे पुराना समिति ग्राम शीतल सभा जो की पिथोरा नहीं पूरे क्षेत्र में अपने धार्मिक कार्यों के नाम से जाना जाता है 9 मार्च 2025 को नई समिति का चयन हुआ जिसमें ग्राम शीतल समाज के नवनियुक्त पदाधिकारी एवं अध्यक्ष का चयन हुआ जिसमें सर्व सहमति से सोहन निषाद को पिथौरा शीतल समाज का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है कोषाध्यक्ष के रूप में विजय दीक्षित सचिव के पद पर इंदेश्वर सिंहा का नाम चयन हुआ है ग्राम शीतल समाज नगर के नागरिकों के हित में सदैव कार्य करती है शीतल समाज का मुख्य उद्देश्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करना एवं धार्मिक कार्यों में सहयोग प्रदान करना है। अध्यक्ष व अन्य सदस्य को चयन करने के लिए पिथौरा नगर के आम नागरिक सभा में शामिल थे।