हत्यारिन माँ ने अपने बड़े पुत्र की टंगिया से मारकर की हत्या

जिला – जांजगीर चांपा विक्रम कुमार सूर्यवंशी की रिपोर्ट
हत्यारिन माँ ने अपने बड़े पुत्र की टंगिया से मारकर की हत्या- हत्यारिन माँ ने अपने बड़े पुत्र को टंगिया से मारकर हत्या कर दी हैं पूरा मामला जांजगीर चांपा के ग्राम महंत की हैं कल शाम की घटना हैं जहां मृतक बहुत शराब पिया था घर वालो को बहुत परीशान कर रहा था घर का सभी सामान को तोड़फोड़ कर रहा था उसके बाद माँ को भी मारने की कोशिस कर रहा था तभी घर में रखे टंगिया को आरोपी माँ अघन बाई ने निकाला और ताबड़ तोड़ हमला कर अपने बड़ा पुत्र चन्दन सूर्यवंशी के सिर वार कर हत्या की हैं

