गायत्री शक्तिपीठ बसना में छह दिवसीय युवा शिविर का समापन
गायत्री शक्तिपीठ बसना में छह दिवसीय युवा शिविर का समापन
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
आज गायत्री शक्ति पीठ बसना में 14 मई से 19 मई तक आवासीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर का समापन किया गया। छः दिन तक चले इस शिविर में शांतिकुंज हरिद्वार से श्री चंपेश्वर साहू जी एवं उनकी टोली ने बच्चों को खेल एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से स्वास्थ्य, संयम, संस्कार एवं बाल संस्कार शाला के बारे में बताया। इस शिविर में 37 लोगों ने मांसाहार का त्याग किया । 25 लोगों ने गायत्री मंत्र की दीक्षा ली। युवाओं को नशे से दूर रहने तथा पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया । इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन श्री देवचन्द्र नायक प्रमुख ट्रस्टी एवं श्री रामचन्द्र अग्रवाल सहायक ट्रस्टी गायत्री शक्तिपीठ बसना एवं समस्त गायत्री परिवार बसना के द्वारा किया गया ।