साहब हमारे स्कूल को ठीक कर दो पंखा गिरता है पानी टपकता है गिट्टी मिट्टी गिरता है। गड़बेड़ा स्कूल के बच्चे।

एक तरफ शासन स्कूल के उत्थान की बात करता है। स्कूल की नवीन भवन के लिए लाखों रुपए खर्च करती है परंतु महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखंड के अंतर्गत हायर सेकेंडरी स्कूल गड़बेड़ा ग्राम की कहानी कुछ और कह रही है यहां पर अचानक पंखा गिर जाता है सीलिंग से गिट्टी मिट्टी गिर जाता है पानी हर टेबल बेंच पर टपक रहा बच्चे बैठ नहीं पा रहे हैं अधिकांश बच्चे स्कूल नहीं आ पा रहे हैं क्योंकि जान हथेली पर लेकर कक्षा में बैठना पड़ेगा स्थिति इतनी खराब है। फिर भी शासन प्रशासन स्कूल की ओर शुध नहीं ले रहे हैं महासमुंद जिला शिक्षा अधिकारी ने भी देखा और कहा कि वास्तव में समस्या बहुत बड़ी है निराकरण होगा। अब यह देखना होगा कि इस स्कूल की समस्या कब तक हल होता है।


