सिंघोड़ा पुलिस ने गौ तस्करों के खिलाफ एक अभियान तहत कार्यवाही करते हुए दो मामलों में 2 गौ तस्करों के खिलाफ बडी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा

0

कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर

सिंघोडा पुलिस द्वारा पशु तस्करों के विरूद्व दिनांक 07/02/2025 को थाना सिंघोडा के अपराध क्रमांक 13/2025 एवं दिनांक 19/02/2025 अपराध क्रमांक 15/2025 धारा छ0ग0 कृषक परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 के तहत् दो प्रकरणों में कार्यवाही कर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है और प्रकरण में इंड टू एण्ड कार्यवाही करते हुये संलिप्त आरोपियों की लगातार पता तलाश में जुटी है।

सिंघोड़ा पुलिस ने गौ तस्करों के खिलाफ एक अभियान तहत कार्यवाही करते हुये थाना सिंघोडा की टीम ने दो मामलों में 2 गौ तस्करों के खिलाफ बडी कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जिनके कब्जे से दो प्रकरणों में लगभग 60 नग गौ वंश को तस्करों से बरामद कर छुड़ाया गया है कुख्यात पशु तस्कर आरोपी शशिभूषण साहू मुरमुरी का निवासी एवं दूसरा आरोपी सुमित श्रीवास सारंगढ़ जिले का निवासी है इस संयुक्त प्रकरण में उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल के कुछ गौ तस्कर फरार है जिनकी पतातलाश सरगर्मी से सिंघोड़ा पुलिस कर रही है।

महासमुंद जिले का सरायपाली पश्चिम उड़िसा राज्य के सीमा से लगे होने के कारण पूर्व में इस इलाके से अक्सर तस्करी होती रहती थी, आरोपी घने जंगल के रास्तों का इस्तेमाल कर उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के रास्ते बूचड़खानों तक गौ वंशो को भेजा करते थे, किंतु अब सिंघोड़ा पुलिस टीम द्वारा इस प्रकार के अवैध कारोबार को रोकने के लिए उड़ीसा छत्तीसगढ़ बार्डर में अपनी सतत् निगरानी रखी हूुई है, और गौ तस्करों पर लगातार कार्यवाही कर रही है, और पशु तस्करों के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार से अभियान को जारी रखकर कार्यवाही की जावेंगी थाना सिंघोडा पुलिस की इस कार्यवाही से गौ तस्करों में हड़कंप मची हुई है जिससे गौ तस्करी पर लगाम लगाने में सफल रहा हैै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed