श्वेता श्रीवास्तव क़ो ग्रामीणों द्वारा किया गया सम्मान।

श्वेता श्रीवास्तव क़ो ग्रामीणों द्वारा किया गया सम्मान।
शासकीय प्राथमिक शाला मचानपार संकुल तुमड़ीबोड़ वि.खं.डोंगरगॉव जि.राजनॉदगॉव के प्रधानपाठक श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव को ग्राम पंचायत की ओर से उत्कृष्ट शिक्षक का अवार्ड दिया गया है।
श्वेता श्रीवास्तव क़ो स्कूल मे लगातार नवाचार करने के लिए जाना जाता है, स्कूल की सफाई स्कूल मे सांस्कृतिक गतिविधि, बच्चो क़ो अध्यापन सामग्री प्रदान करने से लेकर स्कूल की व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित करना श्वेता श्रीवास्तव की खासियत रही है पूर्व मे डोंगरगढ़ विकासखंड के कोलीहापुरी प्राथमिक शाला मे पदस्थ रही श्रीमती श्रीवास्तव के व्यवहार से ग्रामीण भी लगातार तरीफ करते रहे है आज उसी के परिणाम स्वरुप मचानपार के ग्रामीणों ने सम्मान किया!
आज के समारोह मे ग्राम के सरपंच श्री मूलचंद पदाम, खेमलाल पटेल उप सरपंच द्वारा सम्मान किया गया!
इस अवसर पर पूर्व सरपंच चिंता राम साहू,शकून साहू, कौशल निर्मलकर, सीमा साहू शारदा पटेल, नारद साहू, नंदनी साहू प्रकाश पटेल ओम बाई पटेल नारायण सरस्वती साहू आशा मारकंडे, तोखुराम साहू, गोपाल पटेल शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री दुमेश्वर पटेल, खेमिन साहू राहुल देश लहरा सहित स्कूल के शिक्षक श्री अचल वैष्णव, सुलोचना बोम्बर्दे, दीप्ती पटेल सहित ग्रामीण उपस्थित थे!
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट