श्रीमद् भागवत कथा का समापन हवन पूर्णाहुति के साथ हुआ।

श्रीमद् भागवत कथा का समापन हवन पूर्णाहुति के साथ हुआ। सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी। अमरावती -कथा का आयोजन उपाध्याय परिवार द्वारा किया गया, कथा का वाचन पं. धर्मवीर जी ब्रजवासी द्वारा किया गया ,आयोजक परिवार के श्री नारायण उपाध्याय ने बताया की आयोजित कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न चरित्रों का वर्णन किया गया। कथा समापन पर कंस वध की लीला, राजा परीक्षित को मोक्ष और सुखदेव भगवान की विदाई की कथा आचार्य जी द्वारा सुनाई गई। हवन और पूर्णाहुति के साथ कथा का विधिवत समापन हुआ। इस अवसर पर माता जी कौशल्या देवी सहित उपाध्याय परिवार, रिश्तेदार, सहित स्नेही जनों का सानिध्य प्राप्त हुआ । कथा के समापन हवन के साथ महाप्रसादि और भंडारा का आयोजन किया गया।
