जिंदल परिवार द्वारा घुचापाली चंडी मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा अमृत महोत्सव का आयोजन कराया जा रहा है4 सितंबर 2024 से लेकर 10 सितंबर 2024 तक अनवरत भागवत कथा कथा का समय शाम 4:00 बजे से रात्रि 7:00 बजे तक
श्री नारद जी की प्रेरणा से वेदव्यास जी ने श्रीमद् भागवत ग्रंथ की रचना कि इस ग्रंथ में विद्या का भंडार है जीवन का कल्याण करने वाला यह ग्रंथ अपने जीवन काल में सभी को एक बार श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए। जिंदल परिवार द्वारा पवित्र स्थल मां चंडी के दरबार में यह पवित्र ग्रंथ का श्रवण करने के लिए आप सब सादर आमंत्रित है व्यास पीठ पर विराजमान होंगे श्री मनु श्री महाराज जो वृंदावन से पधार कर मां चंडी के दरबार पर श्रीमद् भागवत कथा को सुनाएंगे। यह संगीतमय होगा जो की 4 सितंबर से 10 सितंबर तक अनवरत चलता रहेगा भक्त जो आए रहेंगे उनका भोजन की व्यवस्था जिंदल परिवार द्वारा किया गया है और 4 अक्टूबर को विशाल आम भंडारा का आयोजन चंडी मंदिर पर होगा