हथबंद–सीतापार में श्री शिव महापुराण कथा महोत्सव का शुभारंभ, भव्य शोभा यात्रा निकाली गई
हथबंद–सीतापार की पावन धरा पर श्री शिव महापुराण कथा महोत्सव का शुभारंभ अत्यंत श्रद्धा, भक्ति एवं उल्लास के साथ किया गया। महोत्सव के प्रथम दिवस के अवसर पर शिव चौक हथबंद–सीतापार ग्रामीण एवं रामायण महिला मंडली के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।
शोभा यात्रा शिव मंदिर, शिव चौक हथबन्द से प्रारंभ होकर पूरे नगर भ्रमण करते हुए सीतापार शीतला मंदिर तालाब तक पहुँची। शोभा यात्रा में भगवान शिव की भव्य झांकी, ढोल-नगाड़ों की गूंज, भक्ति गीतों और “हर-हर महादेव” के जयघोष से पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया। महिला मंडली की महिलाओं एवं ग्रामीण श्रद्धालुओं ने पारंपरिक वेशभूषा में शोभा यात्रा में बढ़-चढ़कर सहभागिता की।
शोभा यात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। जगह-जगह भक्तों ने जल, फल एवं प्रसाद की व्यवस्था कर आयोजन की शोभा बढ़ाई। आयोजन के दौरान वातावरण पूर्णतः भक्तिमय बना रहा और श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।
आयोजकों ने बताया कि श्री शिव महापुराण कथा महोत्सव के अंतर्गत आगामी दिनों में प्रतिदिन कथा वाचन, भजन-कीर्तन एवं धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालु बड़ी संख्या में सम्मिलित होंगे। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में धार्मिक चेतना, सद्भाव एवं आध्यात्मिक जागरूकता का प्रसार करना है।
महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर ग्रामीणजन, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं एवं युवा वर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान शांति व्यवस्था बनी रही।


CNI न्यूज सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
