श्री मद्भावत ज्ञान यज्ञ सात दिवसीय कथा का श्रवण तोते ने किया ।

श्री मद्भावत ज्ञान यज्ञ सात दिवसीय कथा का श्रवण तोते ने किया । सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी। रायपुर- अमरावती में 6 जून से 12 जून तक उपाध्याय परिवार द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया था जिसमें पंडित धर्मवीर जी, ब्रजवासी द्वारा कथा का वाचन किया गया जिसमें उपाध्याय परिवार सहित रिश्तेदार एवं स्नेहीजनों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।आयोजक परिवार के श्री नारायण उपाध्याय ने बताया की हमारे परिवार के एक प्रमुख सदस्य (तोते) ने भी इस सात दिवसीय कथा का श्रवण किया आगे उन्होंने बताया की ऐसी मान्यता है कि तोते की मौजूदगी के बिना व्यास कथा का महत्व नहीं होता और फल प्राप्त नहीं होता, हांलाकि कथा करने वाले को कथा व्यास की पदवी होती है मगर तोते की मौजूदगी के बिना कथा फल प्राप्त नहीं होता । तोते को शुकदेव जी का प्रतिनिधि माना जाता है।

