छोटे से गाँव के शिवम ध्रुव ने काबिलियत के दम पर IIT में किया सलेक्शन, विधायक इन्द्र साव ने दी बधाई

मोहम्मद अजहर हनफी ब्यूरो प्रमुख बलौदाबाजार भाटापारा
भाटापारा: कहते हैं कि मेहनत और लगन से सफलता जरूर मिलती है। इस बात को सच कर दिखाया है भाटापारा के छोटे से गाँव के रहने वाले शिवम ध्रुव ने, जिन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई करने के बाद भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में चयन हासिल किया है। शिवम की इस उपलब्धि पर विधायक इन्द्र साव ने उन्हें और उनके परिवार को बधाई दी है।
विधायक इन्द्र साव ने कहा, *”कागज़ अपनी किस्मत से उड़ता है, लेकिन पतंग अपनी काबिलियत से उड़ती है। शिवम ने अपनी मेहनत और योग्यता के दम पर यह सफलता हासिल की है।”* उन्होंने शिवम के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनकी यह सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा है।
शिवम ध्रुव शुरू से ही पढ़ाई में तेज रहे हैं। उनकी माता ललिता ध्रुव टोनाटार स्थित पूर्व माध्यमिक शाला में शिक्षिका हैं। शिवम, भाटापारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक ध्रुव के भतीजे भी हैं। उनकी इस सफलता से पूरे परिवार और क्षेत्रवासियों को गर्व है।
विधायक साव ने शिवम को उनकी मेहनत और समर्पण के लिए सराहा और आगे भी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएँ दीं।