मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को शिव सैनिकों ने सौंपा ज्ञापन

सिमगा :- शिवसेना सिमगा शहर/ग्रामीण ईकाई का बैठक स्थानीय रेस्ट हाऊस में आयोजित किया गया। जहां बैठक पश्चात एसडीएम को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया प्रदेश सचिव ईश्वर प्रसाद ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमगा में संलग्नीकरण एवं लैब में फर्जी रिपोर्ट बनाने के खिलाफ उचित कार्रवाई करने, ग्राम मांढर (ब) के प्राथमिक शाला भवन अत्यंत जर्जर है जिन्हें डिस्मेंटल करके नये निर्माण कराने , सिमगा में गौशाला हेतु पुर्व में चयनित भूमि पर प्रस्तावित किया जाए, घरेलू बिजली प्रति युनिट राशि में 50% तक कम किया जाए, दामाखेड़ा से चौरेंगा होते मनोहरा मुख्य मार्ग सड़क मरम्मत करने की मांग किया गया है। मांग पुरा नही होने उपरांत धरना प्रदर्शन करने की बात कही गई। वहीं आगामी 14 जुलाई को छत्तीसगढ़ शिवसेना का 41 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने साथ ही जनहितैषी मुद्दों पर धरना प्रदर्शन करने पर सहमति बनी। इस मौके पर प्रदेश सचिव ईश्वर प्रसाद निषाद, जिला उपाध्यक्ष डुपेश देवांगन, जिला कार्य सदस्य दिलीप चतुरे, किसान सेना जिला उपाध्यक्ष राजु मानिकपुरी , भाटापारा विधानसभा अध्यक्ष खेमराज घिदोडे, सचिव आत्माराम नेताम, नगर अध्यक्ष वैभव चौबे, युवा सेना अध्यक्ष अंकुश शर्मा, उपाध्यक्ष नितिन देवांगन, शक्तिकेंद्र अध्यक्ष गोपी ध्रुव, राम निषाद, वंशराज भोंसले, ऋषभ दुबे, विरेन्द्र ध्रुव, बबलू, शिवकांत भोरे आदि शिव सैनिक उपस्थित थे।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट