राजनांदगांव प्रिंट मीडिया एंड वेब पोर्टल वर्कर्स वेलफेयर एसोसिएशन का शेखर यादव पूना बना अध्यक्ष
प्रिंट मीडिया एंड वेब पोर्टल वर्कर्स वेलफेयर एसोसिएशन का शेखर यादव पूना बना अध्यक्ष
शेखर यादव का पिछले कार्यकाल से सभी पत्रकार थे ख़ुश, संगठन को मजबूत और पत्रकारों के हित मे कार्य करने का लिया संकल्प, शेखर यादव के अध्यक्ष बनने पर पत्रकारों मे ख़ुशी का मौहल,
राजनांदगाँव जिले मे प्रिंट मीडिया एंड वेब पोर्टल वर्कर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सैकड़ो पत्रकार के बीच अध्यक्ष के कार्यकाल का समय समाप्त होने के बाद फिर से अध्यक्ष नया बनाने के लिए सभी पत्रकार महारानी लक्ष्मी स्कूल के सामने रेस्ट हॉउस मे बैठक कर नए अध्यक्ष, सचिव और मिडिया प्रभारी के लिए चर्चा हुआ जिसके बाद सभी पत्रकारों ने एक सहमति से जो पत्रकार अध्यक्ष, सचिव और मिडिया प्रभारी के लिए चुनाव लड़ना चाह रहे थे उनके नाम का चिट बनाकर एक डब्बे मे अपने – अपने राय का और जिसको अध्यक्ष, सचिव, मिडिया प्रभारी बनाना चाहते थे उनके नाम चिट डाल दिए पूरा प्राकिया होने हे बाद जब सब के सामने बॉक्स को खोल कर चिट गिना तो सबसे अधिक अध्यक्ष के लिए पिछला अध्यक्ष रहे शेखर यादव को एकतरफा मत मिला और पूना अध्यक्ष चुना गया 2025 का बना वही सचिव तरुण सोनी और मिडिया प्रभारी विवेकानंद देवांगन को चुना गया जिसके बाद पत्रकारों मे ख़ुशी का मौहल बना साथ सभी पत्रकारों ने नए अध्यक्ष शेखर यादव सचिव और मिडिया प्रभारी को बधाई देने के लम्बी कतर लगी वही इस चुनाव मे
प्रिंट मीडिया एंड वेब पोर्टेल वर्कर्स वेल्फेयर एसोसिएशन राजनांदगांव के पत्रकार राकेश तिवारी, प्रकाश ठाकुर ,नितिन हिवरेकर ,आशीष साहू, उत्तम कोसरिया ,प्रवीण यादव ,संतोष सहारे, दीपक यादव, नागेश श्रीवास्तव सहित संगठन के समस्त पत्रकार साथी मौजूद रहे।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट